जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास

श्रेयस अय्यर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड टॉस जीता गया और न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम मैदान में पहली उतर गई और टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

अगर हम टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करे तो इस मैच के दौरान श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे है| इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है|  न्यूजीलैंड की धरती पर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शिखर धवन की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडियो पर भारी, जीता हुआ मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया

श्रेयस अय्यर ने खेली बहुत ही शानदार पारी

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर 80 रन बनाए हैं| इस दौरान श्रेयस में 4 चौके और 4 छक्के लगाए हैं|

आपको बता दें यह श्रेयस अय्यर के करियर का 13वां अर्धशतक रहा है और उन्हीं की बल्लेबाजी से इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया 50 ओवर में 306 रन बनाने में कामयाब रही|

न्यूजीलैंड में दिखाया अपना दम

अभी तक श्रेयस अय्यर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 पारी खेली है| उन्होंने इस दौरान अपने 50 का अंक का आंकड़ा पार कर दिया है और इसी कारण यह 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने इन मैचों में 103, 52, 62 और 80 रनों की पारी खेली। उनके इस रिकॉर्ड ने विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों को भी मात दे दी है| भारत के लिए कोई और बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके।

टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम की तरफ से अभी तक पांच टेस्ट मैच, 34 वनडे और 49 T20 मैच खेले हैं| उन्होंने टेस्ट मैचों में 442 रन 46.89 की औसत से और वनडे मैच में 1379 रन 49.25 कि औसत से और टी-20 मैचों में 1043 रन 30.68 की औसत से बनाए हैं|

ये भी पढ़ें : बल्लेबाजी में रोहित- कोहली से नहीं कम, घरेलू टूर्नामेंट में मचाता तूफान, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा स्टार