टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार प्लेयर एशिया कप से होगा बाहर!

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होने से पहले आराम फरमा रही है। वेस्टइंडीज के टूर के साथ ही भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। भारत को 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भी भाग लेना है।

और फिर भारत की सरजमीं पर इसी साल अक्टूबर और नवंबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट के मद्देनजर भारतीय टीम इन दिनों चिंताओं से घिरी हुई है।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं जो कि मौजूदा समय में भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों से परेशान हैं। एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह तकरीबन एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने के तत्पर दिखाई दे रहे हैं, तो वही चोटिल श्रेयस अय्यर और राहुल अभी भी टीम में जगह नहीं बना पाएंगे ऐसी संभावनाएं दिख रही हैं।

एशिया कप से भी कर सकता है केएल राहुल का पत्ता

आपको बताते चलें कि जो रिपोर्ट से निकलकर सामने आई है उसमें जिक्र किया गया है कि केएल राहुल एशिया कप से भी टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। एक समाचार पत्र के अनुसार टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल के अतिरिक्त श्रेयस अय्यर को लेकर भी भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। जो रिपोर्ट आई है उसमें बताया गया है कि यह खिलाड़ी संभवत एशिया कब तक फिट नहीं हो पाएगा!

यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी टेस्ट और वनडे टीम में शामिल नहीं है। केएल राहुल बीते आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे जबकि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर तो इस युवा की खुली किस्मत

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जगह पर कि नहीं किया गया है टीम में शामिल?

वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो वनडे टीम चुनी गई है उसमें संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए रखा गया है। वेस्टइंडीज का दौरा संपन्न होने के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी। वेस्टइंडीज टूर पर भारतीय क्रिकेट टीम को दो टेस्ट तीन वनडे और ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीजे खेलनी हैं।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप खेला जाना है। एशिया कप में राहुल और अय्यर नहीं टीम में शामिल किए जाते हैं तो उनके स्थान पर संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड को खिलाया जाएगा।

विंडीज दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब?