भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इतना ही नहीं वह अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में उनका प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा था। आईपीएल में पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) की कमान संभालने जा रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाए थे। जबकि टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले की दोनों पारियों में पचासे ठोके थे। आईपीएल शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं जल्दी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) KKR की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
आईपीएल की शुरुआत से पहले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना पसंदीदा कप्तान चुना है। भारत का ये मध्यक्रम का बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की अगुवाई में खेल चुका है मगर इस खिलाड़ी ने अपना फेवरेट कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) को चुना है।
केएल राहुल है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फेवरेट कप्तान
एक क्रिकेट शो के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,” केएल राहुल की कप्तानी में खेलना अच्छा था। सबसे पहले वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह मैदान पर और टीम मीटिंग्स जो आत्मविश्वास रखते हैं और खिलाड़ियों को जो समर्थन प्रदान करते हैं, वह बहुत अच्छा है।
उनका व्यवहार बहुत ही शांत है और मैदान पर निर्णय लेने में वह बहुत सहज हैं. मुझे उनके अंडर खेलने में बहुत मजा साथ ही, उन्होंने मुझे तीन ओवर की गेंदबाजी दी, जो पहले किसी भी कप्तान ने नहीं की थी। हां, वह मेरे पसंदीदा कप्तान हैं।”
केएल राहुल ने श्रेयस को दिया था गेंदबाज़ी करने का मौका
आपको बताते चलें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का मौका दिया था।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज में नंबर-5 बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 रन बनाए थे। इस सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 1 ओवर जबकि साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर गेंदबाजी की थी मगर इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।