टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया है। दूसरा T20 मैच जीतने के साथ भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में शानदार 74 रनों की पारी खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 44 गेंदों में 74 रन बनाए। मुकाबला जीतने के बाद अय्यर ने बताया कि वे कैसे बल्लेबाजी कर रहे थे। श्रेयस ने मैच के बाद रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की भी जमकर सराहना की।
रीकैप देखने के बाद हुआ गलती का एहसास
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा,“जब मैं इस तरह से कदम चलाता हूं पिच पर तो मुझे आराम मिलता है। अगर गेंदबाज तेज होगा तो योर्कर डालेगा और जैसा आज भी। मैंने रिकैप में देखा कि मैं वहां कितना गलत शॉट खेलने जा रहा था।”
रविंद्र जडेजा, इशान किशन और सैमसन की सराहना की
श्रेयस अय्यर ने ईशान किशन और रवींद्र जडेजा की बात करते हुए कहा, ”ईशान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जब वह आउट हुए तो संजू ने अच्छा साथ दिया और जब वह आउट हुए तो जड्डू भाई मैच खींच कर ले गए। मैं वास्तव में नहीं सोच रहा था (यह पूछे जाने पर कि क्या लाहिरू कुमारा को एक अतिरिक्त ओवर दिया जाना चाहिए था), मेरा ध्यान खुद पर और मौजूदा स्थिति पर केंद्रित था। यही हम हमेशा टीम मीटिंग में बात करते हैं।”
स्पिन गेंद नहीं हो रही थी टर्न, उठाया मौके का फायदा
इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर से जब स्पिन गेंदबाजों को एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,”जब मैंने पहली कुछ गेंदों का सामना किया, तो मुझे एहसास हुआ कि यह गेंद टर्न नहीं कर रही थी, इसलिए मुझे पता था कि मैं पैरों का इस्तेमाल कर सकता हूं, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी, इसलिए मैं ऊंचे शॉट्स खेलने के लिए बाहर निकल सकता था।”
गौरतलब है कि दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17 और 1 गेंद में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इस मैच में श्रेयस अय्यर के साथ-साथ संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा ने भी शानदार पारियां खेली।