न्यूजीलैंड के सामने दीवार बने श्रेयस अय्यर,अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया शानदार शतक

भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे श्रेयस अय्यर ने मुकाबले के पहले दिन ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों का सामना करके 75 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर ने गेंदों का सामना करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।

इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके साथ पहले दिन 50 रन बनाकर नाबाद खेल रहे रविंद्र जडेजा आज बिना रन जोड़े ही टिम साउदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली थी इस दौरान उन्हें छह चौके भी लगाए थे।

डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

भारत की तरफ से मुकाबले में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रेयस अय्यर र भी शामिल हो गए हैं। इनसे से पहले भारत के लिए पहले टेस्ट मुकाबले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दीपक शोधन ने साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलते हुए कोलकाता में 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

कृपाल सिंह की बात करें तो कृपाल सिंह ने भारत की तरफ से डेब्यू मुकाबले में तीसरे खिलाड़ी के रूप में अपना पहला कृपाल सिंह ने साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मुकाबले में शतक बनाने के मामले में चौथे नंबर पर अब्बास अली बेग हैं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 112 रनों की पारी खेली थी।

साल 1964 में भारत के बल्लेबाज हनुमान सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ढाई घंटे बल्लेबाजी की थी इस दौरान उन्होंने 105 रन बनाए थे।भारत के लिए गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के पहले मुकाबले में ही शतक बनाने के मामले में भारत की तरफ से छठे नंब1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए शानदार 124 रन बनाए थे।

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। इनके अलावा भारत की तरफ से प्रवीण आमरे, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना,शिखर धवन, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ भी पहले टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड पर बरपा जडेजा- अय्यर का कहर, दोनों ने जड़ा पचासा; पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

पहले दिन 75 रनों पर थे नाबाद

1 135

श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में भारत की तरफ से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों का सामना करके 75 रनों की शानदार पारी खेल कर पहले दिन नाबाद हैं। पहले दिन की पारी के दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के और 7 चौके भी जड़े हैं। श्रेयस अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 75 रनों पर नाबाद हैं।

उनके साथ टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार 50 रनों की पारी खेली है और वह भी पहले दिन अविजित हैं। उन्होंने अपनी 50 रनों की पारी के दौरान 100 गेंदें खेली इनमें उन्होंने छह शानदार चौके भी लगाए हैं।