भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा नाम कमाया है। टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में जगह बना चुके गिल को मौका मिलने पर उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है।
विराट कोहली के बाद ये युवा बनेगा अगला सबसे बड़ा बल्लेबाज
सफेद गेंद क्रिकेट में मिले अवसरों पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल ने शुक्रवार को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट शतक जमाते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जफर ने शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
आधुनिक समय में विराट कोहली को सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है जबकि पिछली पीढ़ी के खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर को महान क्रिकेटर का दर्जा प्राप्त है।
वही विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर के करीब आने में सफल रहे हैं। वसीम जाफर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि शुभमन गिल भारतीय टीम की ओर से आने वाले समय में नए सुपरस्टार होंगे।
ये भी पढ़ें-शर्मनाक हार के बाद छलका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक
वसीम जफर ने कही ये बात
एसपीएन क्रिकइंफो पर वसीम जफर ने चर्चा करते हुए कहा कि गिल के बल्ले से एक शतक आ गया। यह बेहद ही अच्छा है हालांकि इससे पहले वह कुछ मौकों पर चूक गए थे परंतु इस बात की खुशी है कि उनका इंतजार खत्म हुआ। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है शायद विराट कोहली के बाद वह भारतीय क्रिकेट की ओर से आने वाले अगले सुपर स्टार बल्लेबाज होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ गिल ने पारी की शुरुआत की थी। वही वसीम जाफर को लगता है कि भारतीय टीम की ओर से शुभमन मध्यक्रम में भी अच्छा खेल सकते हैं जब रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी। तब शुभ्मन गिल को मध्यक्रम में रखा जा सकता है।
वसीम जाफर ने बताया कि शुभमन गिल अपने राज्य टीम की ओर से मध्यक्रम में भी खेल चुके हैं भारतीय टीम में गिल को सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम दोनों जगह पर खिलाया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के शतकों के बाद दम पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इसी के साथ अब टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN : तीसरे दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, चेतेश्वर पुजारा ने किया कमाल तो शुभमन गिल ने रचा इतिहास