वीडियो: Shubman Gill का गरजा बल्ला, 16 चौके और 2 छक्के जड़ काउंटी क्रिकेट में ठोकी पहली सेंचुरी

भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी क्रिकेट में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। ग्लेमोर्गन के लिए खेलते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ससेक्स के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे।

इसके पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 91 रन बना चुके थे, लेकिन दूसरे दिन Shubman Gill ने 123 गेंदों में अपना शतक बनाया और इस दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए। खास बात यह रही कि शुभमन गिल का काउंटी करियर का पहला शतक था। गिल को ऑफ-स्पिनर जैक कार्सन ने उन्हें आउट किया।

गौरतलब है कि Shubman Gill मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे है। हाल ही में शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके चलते वह दोनों ही ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुने गए थे।

बता दें, Shubman Gill ने अबतक अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 11 टेस्ट और 9 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है। हालांकि शुभगन गिल को अब तक भारतीय टीम की तरफ से टी20 क्रिकेटर में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Shubman Gill ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 30.47 की औसत से 579 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में गिल के नाम पर 71.28 के एवरेज से 499 दर्ज हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत होनी। अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर पहले तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी जबकि इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की भी सीरीज खेली जानी है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता