ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने ठोकी सेंचुरी, युवराज सिंह का रिकाॅर्ड तोड़ हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच मौजूदा समय में चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का चौथा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी जड़ दी है। फिलहाल शुभमन गिल 124 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। इसके बाद जवाब में आयी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें- 32 साल के बल्लेबाज ने 201 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट, आजम खान की टीम हारी

वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और सेंचुरी जड़ दिया। फिलहाल शुभमन गिल के साथ विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

युवराज सिंह का तोड़ा बड़ा कीर्तिमान

भारत के लिए 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में शुभमन गिल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वो अब तक 7 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। इतना ही शतक रवि शास्त्री ने भी इतनी उम्र में जड़ा था। वहीं शुभमन गिल ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 23 साल के उम्र में 6 शतक जड़ा था।

42 रन बनाकर आउट हुए पुजारा

विराट कोहली से पहले चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 3 चौके भी निकले।

उन्हें स्पिनर टॉड मर्फी ने LBW आउट किया। पुजारा और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों पर 113 रनों की पार्टनरशिप हुई। टीम इंडिया इस वक्त 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना चुकी है। फिलहाल 251 रनों से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पीछे चल रही है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की विस्फोटक पारी बेकार, रैना-पठान भी हुए फ्लाॅप, शाहिद अफरीदी की टीम ने इंडिया महाराजा को हराया