शुभमन गिल ने उड़ाई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां, तूफानी शतक ठोक तोड़ा कोहली-धवन का खास रिकाॅर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है। खबर लिखे जाने तक शुभमन गिल 93 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाकर 110 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस वनडे मुकाबले में शतक लगाने से पहले शुभमन गिल इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक लगाने में कामयाब रहे थे। ऐसे में यह शुभमन का लगातार दूसरा वनडे शतक है।

तोड़ा विराट कोहली और शिखर धवन का रिकाॅर्ड

इतना ही नहीं शुभगमन गिल ने 106 रन बनाने के साथ वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली और शिखर धवन ने 1000 वनडे रनों के लिए 24-24 पारियां खेली थीं। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने सिर्फ 19 मैचों की 19 पारियों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया।

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेली थी 116 रनों की दमदार पारी

आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने से पहले गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 116 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

विराट कोहली सस्ते में आउट

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार 166 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं। खिलाड़ी के बल्ले से कीवी टीम के खिलाफ 10 गेंदों पर केवल 8 रन ही निकले हैं।

इन्हें मिचेल सैंटनर ने आउट किया। भारतीय क्रिकेट टीम को मुकाबले में पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (34) के तौर पर लगा था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित को तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने पवेलियन की राह दिखाई थी।

गौरतलब है कि ड्रिंक्स ब्रेक होने तक भारतीय क्रिकेट टीम 33 ओवर में 203 रन पर अपने चार विकेट खो चुकी थी। इस दौरान शुभमन गिल 110 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाने में सफल रहे। ईशान किशन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 5 रन ही बनाए।

ये भी पढ़ें :ICC रैंकिंग में ईशान किशन की लंबी छलांग, दीपक हुड्डा को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?