टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 112 रनों से कड़ी शिकस्त दी है। भारतीय टीम की इस बड़ी जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभ्मन गिल का रहा। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम के लिए 149 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 208 रनों की शानदार पारी खेली।
इस खिलाड़ी ने लगातार तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। टीम को जीत दिलाने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने पर शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने पर शुभमान गिल ने दिया दिल जीतने वाला बयान
मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करूं जो मैं करना चाहता हूं। विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं अंत में ऐसा कर सका। कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है।’
शुभमन गिल ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “डॉट गेंदों से बचने की जरूरत है, कुछ इरादा दिखाने और अंतराल में जोर से मारने की जरूरत है। मैं यही कर रहा था। वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के जड़े तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं। इससे पहले, मैं वही खेल रहा था जो मेरे पास आ रहा था।”
खेली 208 रनों की शानदार पारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम के लिए शुभ्मन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 149 गेंदों पर गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 208 रनों की शानदार पारी खेली।
ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में भी शानदार शतक जमाया था।
ये भी पढ़ें : ऑटो ड्राइवर के बेटे ने चटकाए 7 विकेट, शतक से चूका 38 साल का धाकड़ बल्लेबाज, बंगाल को मिली शानदार जीत
कुछ दिनों पहले ईशान किशन ने जड़ा था दोहरा शतक
आपको बताते चलें कि इन दिनों टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जमकर तूती बोल रही है। कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर 210 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अब कुछ दिनों ही बाद सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला है।
गौरतलब है कि इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने कमाल की पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। उन्होंने अपनी 78 गेंदों की पारी के दौरान 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 140 रन बनाए। उनके अलावा इस मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली।
ये भी पढ़ें : PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले की पहली ही गेंद फेंकी नो बॉल, फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप