IND vs SL: गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज को पहले टी20 में डेब्यू का मौका, अकेले दम पर जिताने की रखता क्षमता

साल 2023 की पहली सीरीज हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू करने वाली है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होना है।

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। वहीं सिलेक्टर्स ने इस बार कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। वहीं इसके लिए सिलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना है यानी कप्तान हार्दिक पांड्या युवा टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज को मिल सकता है डेब्यू का मौका

खबरों के अनुसार गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को पहले टी20 मैच में शामिल किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो शुभमन गिल का यह टी20 डेब्यू होगा।

बता दें कि पिछले साल वन डे फॉर्मेट उन्होने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उन्हें मिलने वाला है। शुभमन गिल ने कई दफा अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। वही टीम में राहुल त्रिपाठी के भी दिखाई देने वाले हैं एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल त्रिपाठी को भी मैच में मौका मिल सकता है।

क्यों मिल रहा मौका

यह बेहद ही अहम सवाल है क्योंकि T20 टीम में राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी भी शामिल है जो हर बार T20 स्क्वाड में शामिल तो होते हैं परंतु उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाता है। वहीं शुभमन गिल अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें आज के T20 मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

वहीं पिछले साल गिल ने वनडे फॉर्मेट में खूब रन बनाए थे जिसके बाद टी-20 में सिलेक्टर्स उनका फायदा उठाना चाहते हैं। साल 2022 में शुभमन गिल ने 12 वनडे मैच खेलते हुए 638 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 का था। वहीं साल 2022 में गिल के बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला था।

शुभमन गिल का T20 रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने अब तक 92 T20 मैच खेलते हुए 2577 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा। भले ही यह स्ट्राइक रेट कम है परंतु यह खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने का दम रखता है इस दौरान T20 क्रिकेट में शुभमन गिल ने 17 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, यूज़वेंद्र चहल, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : तैयार हो रहा दूसरा युवराज सिंह, अगर हार्दिक पांड्या ने दिया मौका तो छक्कों की बौछार कर टीम को जिताने की रखता क्षमता