“देश के लिए खेलते समय नहीं लगती है थकान..”, शानदार फाॅर्म में चल रहे शुभमन गिल का आया बड़ा बयान

इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कीवी टीम के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले में शतक लगाकर इतिहास बना दिया है। भारत में तीसरे t20 मुकाबले में मेहमान टीम को 168 रनों से पराजित किया।

शुभमन गिल ने भारत के सीरीज जीतने के बाद कहा कि मैं देश के लिए खेलते समय कोई थकान नहीं लगती है और वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं उन्हें इस बात की खुशी भी है। दूसरी तरफ टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार सपोर्ट स्टाफ को समर्पित कर दिया है।

देश का प्रतिनिधित्व करते वक्त नहीं लगती है थकान

शानदार फाॅर्म में चल रहे शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,’जब आप अभ्यास करते हैं और उसका फायदा मिलता है तो अच्छा लगता है। टीम के लिए बड़ी पारी खेलकर खुशी होती है। हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है। हार्दिक भाई ने मुझे वैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए कहा जैसे मैं करता हूं।

उन्होंने कहा कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं है। तीनों फॉर्मेट्स में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर शुभमन गिल ने कहा, जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई थकान महसूस होती है। मैं तीनों फॉर्मेट्स में खेलने को लेकर खुश हूं।’

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: 3 कारण, जिसके चलते हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत को मिली टी20 सीरीज में शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

परिस्थितियों को समझकर बढा आगे

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मेरा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है। मैंने हमेशा इस तरह का गेम खेला है। परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश की और उस समय जो जरूरत थी वही किया। बहुत बार मैं अपने गट्स को सपोर्ट करता हूं।’

उन्होंने आगे कहा,’मुझे अपने जीवन और कप्तानी के बारे में एक बहुत ही सरल नियम मिला है- अगर मैं कोई फैसला करता हूं तो मैं उस पर आगे बढ़ता हूं। जब मैंने आईपीएल फाइनल खेला तो मुझे लगा कि दूसरी पारी अधिक तेज थी। हम इस दबाव के खेल को सामान्य बनाना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम बड़े चरणों में बेहतर कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एक भी t20 सीरीज नहीं गंवाई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अब न्यूजीलैंड को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से और अब तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हराया है।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: 126 जड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, शुभमन गिल ने खोला राज