टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से कड़ी शिकस्त दी है। 27 जुलाई को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से विंडीज को हराया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे। जिन्होंने भारत के लिए 98 गेंदों पर दो छक्कों और सात चौकों की बदौलत 98 रनों की नाबाद पारी खेली।
हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मुकाबले में अपना पहला वनडे शतक लगा सकते थे लेकिन किस्मत को शायद ऐसा मंजूर नहीं था। जब वह 98 रन बनाकर क्रीज पर थे उसी दौरान बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया।
3⃣ Matches
2⃣0⃣5⃣ Runs@ShubmanGill put on a fantastic show with the bat in the three ODIs to bag the Player of the Series award. 👏👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/srUrbhqOVn— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उनके चेहरे पर शतक ना बना पाने की निराशा साफ झलक रही थी।
सेंचुरी बनाने की उम्मीद लगाए हुए थे शुभमन गिल (Shubhaman Gill)
अपने पहले वनडे इंटरनेशनल शतक से चूकने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रेजेंटेशन सेरिमनी के दौरान कहा,“यह कड़वी गोली की तरह रहा। मैं शतक की उम्मीद कर रहा था। हालांकि, यह मेरे कंट्रोल में नहीं था, क्योंकि बारिश हो रही थी। इसके बावजूद मैं अपनी पारी को लेकर खुश हूं। मैं पहले दो मैच में जिस तरह अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो गया था, उसे लेकर निराश था।
तीसरे मैच में मैंने लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की। बारिश के कारण मिले ब्रेक के बाद, जब हम मैदान पर लौटे तो और सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की। मैं केवल एक और ओवर की उम्मीद कर रहा था। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। हालांकि, 25-30 ओवर के बाद जरूर गेंद थोड़ा रूककर आ रही थी।”
Rohit की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने दोनों हाथों से लपका मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दौरान शुभमन गिल Shubman Gill) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी का खूब फायदा उठाया। उन्हें कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से लपका और पूरी सीरीज के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाएं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीन मुकाबले खेल कर 102.50 की औसत के साथ कुल 205 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाई। सीरीज के तीनों मुकाबलों में उन्होंने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
पहले मैच में शिखर धवन और शुभम न गिल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रनों की, दूसरे वनडे मैच में 48 और तीसरे वनडे मुकाबले में 111 रनों की साझेदारी हुई। इन साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया पूरी सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज पर हावी रही और 3-0 से सीरीज भी अपने नाम करने में सफल रही।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। फिर भी भारतीय टीम मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम करने में सफल रही। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने नाबाद 98 रन बनाए। जबकि यजुवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।