टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का काम किया है।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ने भारत को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई है। अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने कीवी टीम के ब्लेयर टिकनर को निशाने पर लेते हुए उनके एक ही ओवर में 4 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजकर 22 रन जुटाए हैं।
शुभमन गिल ने इस कीवी गेंदबाज की जमकर की धुनाई
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिए पारी का आठवां ओवर फेंकने आए ब्लेयर टिकनर को निशाने पर लेते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज गिरने बैक टू बैक 4 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजा।
शुभमन गिल ने सबसे पहले ब्लेयर टिकनर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया। उसके बाद एक और छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाया।
अपर कट शॉट खेलकर दिला दी सचिन तेंदुलकर की याद
मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शुभ्मन गिल ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान एक शॉट बिल्कुल सचिन तेंदुलकर जैसा खेला। उन्होंने सचिन की तरह गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।
सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में बिल्कुल इसी तरह का सिक्स मारा था। अब सचिन जैसा शाट शुभ्मन गिल के बल्ले से निकला है और अब वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
शुभमन का शॉट देखकर रोहित हो गए दंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए शुभमान गिल ने एक करारा शॉट लगाया है। शुभ्मन गिल का यह शॉट बिल्कुल सचिन तेंदुलकर के शाट से मेल खाता है।
जैसा शार्ट सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था। शुभ्मन गिल के अलावा इस मुकाबले में रोहित शर्मा भी कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए अपना अर्धशतक जमा चुके हैं।
ये भी पढ़ें :फिल्प सॉल्ट के तूफान के आगे काम ना आया फाफ डु प्लेसिस का अर्धशतक, सुपर किंग्स को मिली करारी हार