NEW DELHI: आईपीएल 2020 की शुरुआत होने में अभी कुछ ही महीने बाकी है, लेकिन इसके पहले क्रिकेट फैंस को इस बात की खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है कि आखिर कौन सी फ्रेंचाइजी टीम किस खिलाड़ियों को रिलीज करती है और किन खिलाड़ियों को मौका देती है, हालांकि अगर बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो इस टीम में आईपीएल 2019 के दौरान डेविड वॉर्नर ने 1 साल बाद वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को कई मौके पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन आखिरी के कुछ आईपीएल मैचों के पहले उन्हें बीच में ही अपनी टीम को छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2019 के दौरान टीम के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें से खलील अहमद भी शामिल है, जिन्होंने महज नौ मैच में 19 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनका प्रदर्शन साल 2019 के आईपीएल के दौरान कुछ खास देखने को नहीं मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले दीपक हुड्डा इन्हीं में से एक है। उन्होंने निचले क्रम कर बल्लेबाजी करते हुए ना तो हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाए और ना ही गेंदबाजी में भी कुछ खास छाप छोड़ने में कामयाब रह पाए। उन्होंने आईपीएल 2019 के दौरान हैदराबाद की तरफ से 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने महज 64 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम था। वहीं अगर बात दीपक हुड्डा की गेंदबाजी की जाए तो वह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। यही वजह है दीपक हुड्डा को साल 2020 के आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले रिलीज कर देना चाहिए और उसकी जगह ऐसे काबिल खिलाड़ी को मौका देना चाहिए , जो बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।