पंजाब किंग्स के लिए आज का दिन कमाल रहा। जहां टीम सैम करन जैसे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाने में कामयाब रही। वहीं टीम केवल 50 लाख रुपए में स्टार खिलाड़ी सिकंदर रज़ा को टीम में ले आई।
बेस प्राइज में पंजाब की टीम में शामिल हुए सिकंदर रज़ा
जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी जिन्होंने इस साल तहलका मचा रहा है, के लिए उम्मीद थी कि बहुत बड़ी बोली लगेगी। हमेशा से एक ऑल राउंडर की आईपीएल में बहुत मांग रही है। पर ऐसा न हुआ।
सिकंदर के लिए बोली लगाने वाली एक मात्र फ्रेंचाइजी रही पंजाब किंग्स। इसी कारण उन्हें ये स्टार खिलाड़ी बेस प्राइस में ही अपनी टीम में मिल गया।
शानदार रहे है इस साल आंकड़े, टी 20I ऑल राउंडर आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर
सिकंदर के हाल के आंकड़ों की बात करे तो इस साल उन्होंने 24 टी 20I में 150 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए है। साथ ही 25 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, धोनी की तरह छक्के जड़ने वाले दिग्गज को 16.25 करोड़ में खरीदा
फिलहाल वह टी 20I में आईसीसी ऑल राउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ खेले गए ओडीआई में भी वह अपनी टीम के एकमात्र योद्धा थे। ये उनका ही प्रदर्शन था कि जिम्बाब्वे की टीम ने वर्ल्ड कप में सुपर 12 में जगह बनाई थी। वहां भी टीम ने पाकिस्तान जैसी टीम को मात दी।
पाकिस्तान से है स्पेशल कनेक्शन
आपको बता दे सिकंदर मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट से हैं। उनका जन्म 1986 में वहीं हुआ था। वह हमेशा से क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। बल्कि वह एयर फोर्स का हिस्सा बनना चाहते थे। पर ऐसा नहीं हो पाया और धीरे धीरे के क्रिकेट की तरफ बढ़ने लगे।
2002 में वह जिम्बाब्वे आए और 2013 में वह जिम्बाब्वे की नागरिकता पाने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर पाए। तबसे लेकर आज तक वह टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे है। अपने कैरियर के अंत के सालों में वह कैरियर बेस्ट फॉर्म में हैं।
ये भी पढ़ें- धोनी के चहेते प्लेयर को खरीदने के लिए प्रीति जिंटा की टीम ने चली बड़ी चाल, राजस्थान, मुंबई सब फेल