श्रीलंका (Srilanka) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली जा रही पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम कंगारुओं के खिलाफ शानदार वापसी की है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज के तीसरे मैच में लंका ने शानदार जीत हासिल की है।
श्रीलंका की इस जीत में Pathum Nissanka ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मुकाबले में मेहमान टीम आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के सामने 292 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा है। मेजबान टीम ने 9 गेंद पहले हासिल कर लिया। Pathum Nissanka को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही थी खराब
मुकाबले में टाॅस अपने नाम करके पहले बैटिंग के लिए क्रीज पर आए कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। मेहमान टीम का पहला विकेट डेविड वॉर्नर के तौर पर गिरा। डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मुकाबले में महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दूसरी तरफ चोटिल खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की जगह पर आए शान मार्श भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 10 रन बनाकर डगआउट लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (62) ने तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन (29) के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारा।
दूसरी तरफ एलेक्स कैरी ने 49 रन बनाए। तो वहीं, ट्रैविस हेड ने 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 291 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में जेफरी वेंडरसे ने 3 विकेट हासिल किए।
निरोशन डिकवेला और Pathum Nissanka ने दिलाई शानदार शुरुआत
मेहमान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। निरोशन डिकवेला (26) और Pathum Nissanka ने अच्छी शुरुआत की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रन की साझेदारी हुई।
निरोशन डिक्वेला के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए कुसल मेंडिस (Kushal Mendis) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। यहां से इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। 87 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कुसल मेंडिस चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं निसानका ने अपनी ओडीआई कैरियर का पहला शतक लगाकर टीम को जीत के नजदीक ले गए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिचर्डसन ने पारी के 47 ओवर में लगातार दो गेंदों पर निसानका (137) शनाका को पवेलियन भेजा। हालांकि तब तक श्रीलंका की टीम मुकाबले पर पकड़ मजबूत कर चुकी थी। गौर करने वाली बात यह है कि मेजबान श्रीलंका की टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत है।
गौरतलब है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 21 जून को प्रेमदासा पर खेला जाएगा। और वनडे सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी है।