भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलोने गजब की फील्डिंग का नमूना पेश किया। इस दौरान श्रीलंकाई टीम के 6 फुट 6 इंच लंबे युवा खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो ने स्लीपर फील्डिंग के दौरान सुपरमैन बनके अपने बल्ले से मुकाबले में तूफान लाने वाले संजू सैमसन का शानदार अंदाज में कैच लपक कर पारी का अंत किया।
श्रीलंका द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 13 वें ओवर में यह वाकया हुआ। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 39 रन बनाए। बिनुरा फर्नांडो ने 13 वे ओवर की लास्ट गेंद पर संजू सैमसन की पारी का अंत किया। उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन था।
संजू सैमसन ने खेली 39 रनों की शानदार पारी
भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ से ऊपर कर रहा। 6 फुट 6 इंच लंबे बिनुरा फर्नांडो ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से स्लिप में संजू सैमसन को लपक कर पवेलियन की राह दिखाई।
देखें वीडियो
— Rishobpuant (@rishobpuant) February 26, 2022
रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने भारत को पहुंचाया जीत की दहलीज तक
संजू सैमसंग के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया ने आखरी में श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 और रवींद्र जडेजा की 18 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी के दम पर 184 रनों के लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते हासिल कर।
इतना ही नहीं 17 गेंदें भी शेष रह गई थी। दूसरा T20 मुकाबला अपने नाम करने के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को धर्मशाला, यानी इसी मैदान पर खेला जाना है।