जब श्रीलंकाई खिलाड़ी ने हवा में उछलकर लपका एक हाथ से कैच, संजू सैमसन लौटे पवेलियन; देखें Video

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई टीम के खिलोने गजब की फील्डिंग का नमूना पेश किया। इस दौरान श्रीलंकाई टीम के 6 फुट 6 इंच लंबे युवा खिलाड़ी बिनुरा फर्नांडो ने स्लीपर फील्डिंग के दौरान सुपरमैन बनके अपने बल्ले से मुकाबले में तूफान लाने वाले संजू सैमसन का शानदार अंदाज में कैच लपक कर पारी का अंत किया।

श्रीलंका द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 13 वें ओवर में यह वाकया हुआ। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 39 रन बनाए। बिनुरा फर्नांडो ने 13 वे ओवर की लास्ट गेंद पर संजू सैमसन की पारी का अंत किया। उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन था।

संजू सैमसन ने खेली 39 रनों की शानदार पारी

sanju samson2

भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ से ऊपर कर रहा। 6 फुट 6 इंच लंबे बिनुरा फर्नांडो ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से स्लिप में संजू सैमसन को लपक कर पवेलियन की राह दिखाई।

देखें वीडियो

रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने भारत को पहुंचाया जीत की दहलीज तक

india win sl t20

संजू सैमसंग के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया ने आखरी में श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 और रवींद्र जडेजा की 18 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी के दम पर 184 रनों के लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते हासिल कर।

इतना ही नहीं 17 गेंदें भी शेष रह गई थी। दूसरा T20 मुकाबला अपने नाम करने के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को धर्मशाला, यानी इसी मैदान पर खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, कोहली भी पीछे