भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरा मुकाबला हारने के साथ ही श्रीलंका की टीम ने T20 सीरीज गंवा दी है। उधर, भारत ने शानदार अंदाज में सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 7 वी T20I सीरीज अपने नाम की है। दूसरी तरफ श्रीलंका को हाल ही में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में मात दी और अब भारत के हाथों भी T20 सीरीज गंवानी पड़ी।
श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की मेहनत पर फेरा पानी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 183/5 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से पथूम निशाका ने 75 रन और कप्तान दासून शनका ने 19 गेंदों में नाबाद 47 रनों की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने भारत के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के लिए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 74 रन, रवींद्र जडेजा ने 45 रन और संजू सैमसन ने 39 रनों की शानदार पारियां खेलकर भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को सिर्फ 17.1 ओवर में तीन विकेट खोते हुए हासिल कर लिया। मुकाबला गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासून शनका ने हार का कारण गिनाते हुए बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई।
बोले श्रीलंकाई कप्तान – इस वजह से हारे मैच
सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के चेहरे पर हार का दर्द साफ झलक रहा था। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरूआत की, लेकिन पावरप्ले में और ज्यादा करने की जरूरत थी। अगर हम पावरप्ले में एक और विकेट ले लेते तो हमारे लिए बेहतर होता।
लाहिरू कुमार को पहले 6 ओवर में गेंदबाजी कराना चाहिए थी।’ शनाका ने दोनों टीमों के पावरप्ले में श्रीलंका की गलती बताई है। बल्लेबाजी करते समय श्रीलंकाई ओपनर्स ने विकेट नहीं गंवाए, लेकिन पावरप्ले में बड़ा स्कोर नहीं बनाया। श्रीलंकाई ओपनर्स ने पावरप्ले में केवल 32 रन जोड़े थे।
वहीं श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पावरप्ले में भारत के दो विकेट निकाले थे, लेकिन 46 रन खर्च किए थे। शनाका के मुताबिक यहां एक और विकेट गिर जाती तो नतीजे पर असर पड़ता।”
बल्ले पर गेंद आ रही थी इसीलिए मैंने सिर्फ दिशा दिखाई
आपको बता दें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासूस शनाका के लिए व्यक्तिगत रूप से यह मैच शानदार रहा। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद खेलकर 2 चौके और 5 छक्के की बदौलत ताबड़तोड़ 47 रन कूट डाले। श्रीलंका के कप्तान बगैर आउट हुए पवेलियन लौटे।
उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम ने विशाल स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी इनिंग पर बात करते हुए कहा,”मेरे लिए यह गेम तैयार था। क्रिकेट बहुत अच्छा था और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी।मैंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और गेंद को दिशा दिखाई।”
सीरीज का अंतिम मुकाबला जीतना चाहते हैं श्रीलंकाई कप्तान
श्रीलंकाई कप्तान ने माना कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद एक और सीरीज हारनी पड़ी है। मगर उन्होंने कहा कि उनकी टीम सीरीज का अंतिम मुकाबला जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाएगी। श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा,”हम एक और सीरीज हार गए, जो निराशाजनक है। लेकिन हम अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे तो यह टीम के लिए सकारात्मक होगा।” टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा एवं अंतिम टी20 I मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा।