49 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेल स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बनी दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

स्मृति मंधाना: टीम इंडिया इन दिनों अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। इसी कड़ी में 11 दिसंबर को डी वाई पाटिल स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए मेजबान टीम ने मेहमान टीम को सुपर ओवर में हराया है।

भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने वाली ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह रिकॉर्ड पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर था।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: स्मृति मंधाना ने बल्ले से मचाया तूफान, रोमांचक सुपरओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात

स्मृति मंधाना ने t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बनाए 2500 रन

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाली स्मृति मंधाना ने t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 सौ से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है। स्मृति से पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम पर था।

हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 139 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 125 इनिंग्स में 27.36 एवरेज के साथ 2736 रन बनाए हैं। जबकि स्मृति मंधाना अब तक 104 मुकाबले खेल कर 2500 बनाने का कारनामा कर चुकी है।

स्मृति मंधाना ने खेली लाजवाब पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी 79 रनों की पारी के दौरान 49 गेंदों पर लौकी और 4 छक्के लगाए। स्मृति मंधाना t20 क्रिकेट में भारत के लिए 25 सौ से अधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी भी बन चुकी है।

सुपर ओवर में भारतीय टीम मुकाबला जीतने में रही कामयाब

दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 187 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी। ऐसे में मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर से निकला। सुपर ओवर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पराजित कर दिया।

ये भी पढ़ें :-Ind W vs Aus W: स्मृति मंधाना ने बल्ले से मचाया तूफान, रोमांचक सुपरओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात