INDW vs SAW: भारत और साउथ अफ्रीका महिला के बीच हुए टी20I मुकाबले में भारत की टीम को 27 रन से जीत मिली। कप्तान हरमनप्रीत के बीमार होते हुए आज टीम का नेतृत्व स्मृति मंधाना ने किया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर, रेणुका ठाकुर, शिखा पांडे जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी बीमारी के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बावजूद इसके भारत को जीत मिली।
अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 76 रन की साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने मात्र 69 रन पर पांच विकेट गवां दिए। यस्तिका भाटिया ने इस दौरान 35 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- INDW vs SA W: टीम इंडिया के लिए मसीहा बनी 7वें नंबर की बल्लेबाज, 25 साल के खिलाड़ी ने भी ढाया कहर, अफ्रीका की हार
इसके बाद दीप्ति शर्मा और डेब्यूटेंट अमनजोत कौर के बीच एक शानदार साझेदारी हुई। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा ने 33 रन बनाए तो कौर ने 30 गेंदों पर शानदार नाबाद 41 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के चलते टीम ने 147/6 रन बनाए।
स्मृति मंधाना के पांच स्पिनर के साथ उतरने के फैसले ने भारत को दिलाई जीत
गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना का पांच स्पिनर के साथ उतरने का फैसला टीम की जीत का कारण बना। पांचों भारतीय स्पिनर्स ने विकेट लिए। इसके अलावा दो तेज गेंदबाज भी खेल रहे थे पर वो विकेट नहीं ले पाए।
स्मृति ने दूसरे ओवर से ही गेंद स्पिनर दीप्ति को पकड़ा दी। दीप्ति ने उसी ओवर में टीम को सफलता भी दिला दी। उसके बाद कप्तान स्मृति ने बड़ी होशियारी से पांच स्पिनर्स के ओवर करवाए। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम कभी गेम में पकड़ बना ही नहीं पाई।
भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट ले जीत के करीब पहुंचते गए। स्मृति ने कुल 4 ओवर ही तेज गेंदबाजों से करवाए। उसके अलावा उन्होंने सारे ओवर स्पिनर से डलवाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 39 रन की ही हुई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने तीन, देविका वैद्य ने दो, राधा यादव, स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक एक विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम केवल 120/9 ही बना पाई। जिससे भारत को शानदार जीत मिली।
ये भी पढ़ें- भारत vs साउथ अफ्रीका के मैच में बने कुल 14 एतिहासिक रिकाॅर्ड, दीप्ति शर्मा ने किया कमाल तो अमनजोत कौर ने रचा इतिहास