RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 60 रन से अपने नाम कर लिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए जवाब ने बैंगलोर की टीम केवल 163 रन बना पाई।
स्मृति मंधाना ने गेंदबाजी का फैसला कर कर दी बड़ी गलती, मेग और शेफाली ने बीच बेहतरीन साझेदारी
स्मृति के दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने बैंगलोर की हार की नींव रखी। पहली पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन नजर आई। मेग लेनिंग और शफाली ने पहले विकेट के लिए 162 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
शफली ने 84 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं कैप्टन मेग ने 14 चौके की मदद से 72 रन बनाए। इसके अलावा मरिजन्ने कैप और जेमिमा रॉड्रिक्स ने भी एक अच्छा कैमियो खेल टीम का स्कोर 223 पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर बड़ा संकट, जानिए नए समीकरण
तारा नॉरिस ने लिया 5 विकेट हॉल, बैंगलोर को मिली 60 रन से हार
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई टीम को स्मृति और सोफी डिवाइन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पर शफाली के बेहतरीन कैच के चलते डिवाइन 14 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति ने कुछ लड़ाई लड़ी पर वह भी 35 के स्कोर पवेलियन लौट गई।
इसके बाद दिल्ली की खिलाड़ी तारा नॉरिस को शानदार गेंदबाजी के आगे बैंगलोर ने घुटने टेक दिए। केवल हेथर नाइट और मेगन शूट 30 का आंकड़ा पार कर पाए। 20ओवर के अंत में बैंगलोर की टीम केवल 163/8 रन बना पाई। तारा ने 5 विकेट हॉल लिया। इसके चलते बैंगलोर को 60 रन से हार मिली। तारा को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब मिला।
दिल्ली के पारी के दौरान जहां 30 चौके और 7 छक्के पड़े। वहीं बैंगलोर के पारी के दौरान केवल 21 चौके और 1 छक्का पड़ा। उनके लिए एकमात्र छक्का उनकी कैप्टन स्मृति ने लगाया। वहीं दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 4 छक्के शेफाली ने लगाए।
ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ी गुजरात की टीम, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीता पहला मुकाबला