न्यूजीलैंड ने लिया बदला, इंग्लैंड को हराकर लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

आईसीसी t20 विश्व कप टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 51(37गेंद,2 छक्के, 3चौके ) रन की पारी खेली। मलान ने 41(30गेंद,4 चौके, 1 छक्का) रन बनाये, सलामी बल्लेबाज जोश बटलर में 29 रनों का योगदान दिया।

कीवियों ने जीता टॉस पहले गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला

morgan vs kane

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया इस दौरान केन विलियमसन ने सात गेंदबाजों को आजमाया। जिनमे न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी 1 विकेट, एडम मिल्ने 1 विकेट, 1 सोढ़ी 1 विकेट और नीशाम ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- T20 WC: आखिरी ओवरों में हारी हुई बाजी जीत न्यूजीलैंड बना बाजीगर, पहली बार फाइनल में बनाई जगह

इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में जोड़ें 40 रन

j. beyresto

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 37 रन स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ने ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 13 रन (17 गेंद) का विकेट गवां दिया। जॉनी बेयरस्टो को छठे ओवर में एडम मिल्ने ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड की टीम पावर प्ले में महज 40 रन ही जोड़ पाई।

जिम्मी नीशम ने क्रिस जॉर्डन को लिया निशाने पर

jimi nisham

अंग्रेजों द्वारा दी गए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड की टीम ने करारे झटके दिए मगर न्यूजीलैंड की टीम ने हार नहीं मानी। कीवियों को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 57 रन चाहिए थे। 17 वां ओवर डालने आए क्रिस जॉर्डन को निशाने पर लेते हुए जिम्मी नीशम ने विस्फोटक अंदाज में उनके इस ओवर में 23 रन कूट डालें। 18वें ओवर में भी कीवी बल्लेबाज़ों ने 14 रन निकाल लिए मगर इसी ओवर में जिमी नीशाम विकेट खोकर पवेलियन लौट गये। हालांकि तब तक न्यूजीलैंड की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी।

न्यूजीलैंड की तरफ से एक छोर संभालकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज डेरेल मिशेल ने 72 रन (47 गेंद, 4 छक्के, 4 चौके) की विस्फोटक पारी खेलकर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज कन्वे में 46 रन (38 गेंद, 5चौके, 1छक्का) रन बनाए। और न्यूजीलैंड को जीत की पटरी पर लौट आने वाले नीशम ने 24 रन की(11 गेंद, 3 छक्के, 1 चौके) आतिशी की पारी खेली।

लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

बता दें, न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इसके पहले टीम 2019 वनडे विश्व कप और इस साल हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। वहीं न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही इंग्लैंड से 2019 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। कीवी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग, बाबर आजम नंबर-1, विराट कोहली 8वें नंबर पर फिसले, देखें लिस्ट