IND vs SA: बेंच पर बैठे रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अफ्रीका के खिलाफ ODI में ना के बराबर है मौका मिलने की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेना नामुमकिन है। 22 साल के इस स्पिनर गेंदबाज को भारतीय वनडे टीम के साथ मुंबई से केपटाउन के लिए उड़ान भरनी थी मगर अब वाशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वायड से अलग कर दिया गया है और वनडे टीम उड़ान भर चुकी है।

वाशिंगटन सुंदर कोरोनावायरस के चलते इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे मगर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा है। लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में शायद ही मौका मिले। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलने की काफी कम उम्मीदें हैं।

ऋतुराज गायकवाड

rituraj baitingहाल ही में संपन्न होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले ने साल 2021 के आईपीएल में जमकर रन बरसाए थे। इसके बाद उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए खूब रन बटोरे थे।

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट में 4 शतक जड़े थे। इसी के फलस्वरूप उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाए क्योंकि वनडे सीरीज में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले केएल राहुल और शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

लेकिन भारतीय टीम अगर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत लेती है तो शायद तीसरे मुकाबले के लिए टीम प्रबंधन ऋतुराज गायकवाड पर दांव खेल सकता है।

वेंकटेश अय्यर

venktesh iyer new

साल 2021 में केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के साथ ही मीडियम पेसर गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन आलराउंडर के रूप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है या फिर टेस्ट टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर वनडे सीरीज में मौका दे सकती है। अगर भारतीय टीम प्रबंधन शार्दुल ठाकुर को वनडे सीरीज में भी खिलाती है तो ऐसे में इस युवा खिलाड़ी को अपना वनडे डेब्यू करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा

prasidh krishan 1578419878

दक्षिण अफ्रीका के लिए जो भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई है उस टीम में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज पहले से ही मौजूद है। ऐसे में केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को शायद ही वनडे सीरीज में मौका मिले। हालांकि,स्टार खिलाड़ी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुका है।

अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

भारतीय टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मुकाबला केपटाउन में खेल रही है। इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 19 जनवरी को खेलेगी। तो दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को होगा। वनडे मुकाबलों की सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।