ऋषभ पंत की ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स को भारी, मिल सकता था IPL 2022 के प्लेऑफ का टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के 69 वें मुकाबले को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास प्ले ऑफ़ टिकट कटाने का अच्छा मौका था। लेकिन टीम के कप्तान की एक लापरवाही ने किए कराए पर पानी फेर दिया।

उनकी इस चूक की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant ने MI के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) के खिलाफ डीआरएस ना ले कर बहुत बड़ी गलती कर दी। जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने Tim David के खिलाफ DRS नहीं लेने का निर्णय लिया। इसके बाद इस खिलाड़ी ने 11 गेंदों पर 34 रन ठोक डाले। मुंबई की जीत ने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर ढकेल दिया। मान लीजिए कि अगर यहां पर ऋषभ पंत डीआरएस लेते तो मुकाबले का परिणाम बदल सकता था।

ऋषभ के रिव्यू लेने पर बदल सकता था मैच का रिजल्ट

Rishabh Pantदूसरी तरफ दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज देवाल्ट ब्रेविस के एक सरल कैच को टपका कर अपनी टीम की मुश्किलें बढ़ा ली थी। मगर दिल्ली के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ब्रेविस को पवेलियन भेजने में देर नहीं लगाई थी।

अगर Rishabh Pant टिम डेविड के कैच पर रिव्यु ले लेते तो मुंबई की टीम मुकाबले में पीछे चली जाती और दिल्ली के पास भी मुकाबला जीतने का चांस होता। मगर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने DRS न लेकर इन अगर मगर की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।

ब्रेविस के पवेलियन लौटने के बाद सिंगापुर के टिम डेविड बैटिंग के लिए क्रीज पर आए। उन्होंने शार्दुल ठाकुर कि आप स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कवर की तरफ खेलने की कोशिश की और चूक गए। इस दौरान आवाज भी सुनाई दी और विकेट के पीछे Rishabh Pant और शार्दुल ठाकुर ने अपील भी की मगर अंपायर ने उनकी अपील को अनसुना कर दिया। लेकिन सभी इस बात की उम्मीद लगाए बैठे थे की ऋषभ पंत DRS लेंगे। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया।

रिप्ले में हुई थी इस बात की पुष्टि

tim devid ultrअंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर Rishabh Pant ने गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से बातचीत की। जबकि उधर टाइमर अपनी गति से आगे बढ़ रहा था। लेकिन Rishabh Pant और शार्दुल ठाकुर के बीच कुछ बात नहीं बनी है और यहां पर ऋषभ पंत में रिव्यु ना लेने का फैसला किया।

बाद में रिप्ले देखने में इस बात की जानकारी होगी बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ था। ऐसे में अगर ऋषभ पंत रिव्यू ले लेते तो निश्चित तौर पर बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता। ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस कठिन परिस्थितियों में फंस जाती। मुमकिन था कि मुकाबला दिल्ली के पक्ष में भी जा सकता था क्योंकि मुकाबले में 34 रन बनाने वाले डेविड शून्य पर पवेलियन लौट जाते।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और सौरव गांगुली में कौन है बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह जवाब