कोरोना संकट: दुबई में फंसे सोनू निगम बोले, इस संकट के समय में पूरे देश को एक साथ खड़ा होना है

New Delhi: लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी दिनों से दुबई में फंसे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों खूब लाइमलाइट बटौर रहे है। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर उनके तीन साल पुराने ट्वीट को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा था, और उनकी गिरफ्तारी की मांग की रही थी।

सोनू निगम के पुराने ट्वीट्स ने उन्हें आज मुसीबतों के घेरे में डाल दिया है। दरअसल तीन साल पहले 2017 में सोनू निगम ने अजान को लेकर एक ट्वीट करते हुए देश में काफी बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था। जिसके चलते उनके पर कई केस भी हुए और यहां तक कि उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था। अब कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अब जब एक फिर से विदाद खड़ा हुआ हैं तो सोनू निगम ने सामने आकर इस विषय पर अपनी सफाई दी है।

तीन साल पहले हुए इस अजान विवाद पर सोनू निगम ने खुलकर बात करते हुए DNA से कहा कि “मैं पिछले तीन साल से ट्वीटर यूज नहीं कर रहा हूं, ऐसे मैं ये सोच कर हैरान पर की मेरा इस विदाद में बिना वजह लिया जा रहा है। मैं बस इतना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में पूरे देश को इस ना दिखने वाले छोटे वायरस दुश्मन से लड़ना चाहिए एक दूसरे का साथ देना चाहिए। इस समय इससे बड़ी कोई और प्रायोरर्टी नहीं है। ”

DNA के साथ इस बातचीत में सोनू निगम ने विदाद पर अपनी सफाई देते हुए देश के सभी लोगों से एक रहने की अपील है। साथ ही ये भी बोला हैं कि इस मुसीबत के समय में हमे कोरोना से अपनी लड़ाई पर ध्यान देना है क्योंकि अभी वो सबसे पहले जरूरी है।

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर सोनू के ट्रोल होने के बाद सिंगर अदनान सामी उनके बचाव में सामने आए। उन्होंने ट्वीट किया “जहां तक सोनू निगम का सवाल है, उनकी सिंगिंग के बारे में भूल जाओ जो अविश्वसनीय रूप से सुंदर है; वह एक सच्चा भाई है जो हमेशा मेरी तरफ से रहा है और मुझे अपनी तरह प्यार करता है !! मैं एक फैक्ट से प्रसनली कहना चाहता हूं कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है !! कृपया उसे अकेला छोड़ दें … #WithYouSonuNigam “