पैदल जा रहे मजदूरों के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, मदद के लिए मांगा मोबाईल नंबर

New Delhi: फिल्मों के अंदर ज्यादातर गुड़ें के किरदार में दिखने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में मानवता का सही उदाहरण को स्थापित करने में सबसे आगे हो गए हैं। दरअसल सोनू सूद कोरोना वायरस के बीच मुंबई के हजारों असहाय प्रवासी श्रमिको उनके घर पर भेजने का काम कर रहे है।

इतना ही सोनू इन प्रवासी लेबर्स को उनके गृह राज्यों भेजने के लिए फ्री ट्रेवल की व्यवस्था कर उनके लिए एक मसीहा के रूप में उभरे है। “घर भेजो” नाम की अपनी पहल तहत सोनू सूद ने अब तक कर्नाटक और यूपी के लगभग 750 से ज्यादा प्रवासी लेबर को 20 बसों में बिठाकर उनके भेजा है। वैसे सोनू के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस मुश्किल घड़ी में गरीब लोगों कि मदद दिल खोल कर रहे है।

वहीं अब घर जाने वाले सभी मजदूरों से सोनू सूद ट्विटर के जरिए कॉन्टैक्ट कर रहे है, जिसके बाद उन मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने का वादा कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोनू सूद ने तो सभी मजदूरों को ये तक बोल दिया है, जो अपने घर जाना चाहते हैं, वो उन्हें अपना मोबाईल नंबर दे दे। दरअसल बिहार के एक मजदूर ने सोनू सूद को ट्वीट कर बताया कि वो अपने पास के पुलिस थाने में पिछले कई दिनों से चक्कर काट रहे है। बिहार के रहने वाले इस आदमी का कहना हैं कि वो अपने कुछ साथियों के साथ धारावी में रहता है। लेकिन उसकी मदद करने के लिए अभी तक कोई भी बड़ा आदमी आगे नहीं आया है।

पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे इस परेशान इंसान के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा “भई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। डिटेल्स भेजो।” वही दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने अपनी परेशानी बताई जिमें उन्होंने कहा कि “यूपी में कहीं भी भेज दो सर वहां से पैदल चले जाएंगे अपने गांव सर….” इसके जवाब में सोनू ने लिखा-“पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो।” ये सब देखने के बाद ये तो साफ हैं कि सोनू सूद का दिल बहुत ही बढ़ा है।