विदेश में फंसे बिहार- झारखंड के 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, अब होगी वतन वापसी!

कोरोना वायरस संकट के दौरान बॉलीवुड से रियल हीरो निकल कर सामने आया है, जिसने बिना कोई डायलॉग बोले और फालतू के एक्शन सीन किए बिना देश के सभी लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है। अगर आपके दिमाग में एक्टर सोनू सूद का नाम आ रहा हैं तो बिल्कुल सही नाम आपके दिमाग में आया हैं। हम बॉलीवुड फिल्मों के इसी रील विलेन और रियल हीरों की बात कर रहे हैं। सोनू ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में कई गरीब लोगों की परेशानी सुनी, समझी और हर संभव प्रयास से उन लोगों की मदद की है।

सोनू ने अकेले ही भारत में कई हजार लोगों को उनके घर भेजा है और भी बिना किसी परेशानी के। बता दें कि भारत में लगातार प्रवासियों को उनके घर भेजने के बाद अब सोनू रूस के पास किर्गिस्तान में फंसे भारत के 3000 स्टूडेंट के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं।

flights

बता दें कि किर्गिस्तान में फंसे 3000 स्टूडेंट में झारखंड और बिहार के भी 20 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हुए है। हाल ही में झारखंड के स्टूडेंट सद्दाम खान ने बताया है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और सोशल वर्कर्स रेखा मिश्रा की लगातार कोशिश का असर अब नजर आने लगा है, अब किर्गिस्तान से उन लोगों की वापसी की प्रोसेस शुरू हो गई है।

मेडिकल स्टूडेंट सद्दाम ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हम किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट यानी AMI में मेडिकल की डिग्री लेने के लिए आए 3000 भारतीय स्टूडेंट की मदद के लिए सामूहिक कोशिश के लिए एक्टर सोनू सूद, कुणाल सांरगी और रेखा मिश्रा को थैंक्यू करते है। इन लोगों ने ग्लोबल महामारी कोरोना वायरस की तरफ से सबसे ज्यादा प्रभावित कई देशों में से एक देशों में से एक है।”

इसके साथ ही सद्दाम ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि हमें बचाने के लिए और यहां निकालने के लिए प्रोसेस शुरू किया जा चुका है, और सोनू सूद ने खुद हमें इस बात आश्वासन दिया है कि हमें भारत आने के लिए फ्लाइट का टिकट का किराया नहीं दोना होगा। माना जा रहा है कि फंसे हुए 3000 छात्रों की वापसी चार्टर फ्लाइट के जरिए होगी।