कोरोना वायरस की शुरुआत के दौरान लाखों मजदूरों और हजारों लोगो की मदद करने वाले मसीहा बने एक्टर सोनू सूद इन दिनों BMC की तरफ से किए गए मुकदमे को लेकर बहुत ही परेशान है। दरअसल हुआ ये हैं कि सोनू सूद के ऊपर BMC ने अवैध निर्माण का आरोप लगाया है।
इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से कुछ दिनों की मौहलत मिली थी। अब BMC के इस केस को लेकर सोनू सूद ने अपनी परेशानी को पूरे देश के साथ शेयर किया है। सोनू सूद इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा- “मसला यह भी है दुनिया का .. कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है… ” वहीं इससे पहले भी सोनू ने अपने एक ट्वीट में लिखा – “किस की मदद करने का मुहूर्त ना तो कभी था और ना ही कभी होगा। अभी नहीं तो कभी नहीं………। ”
बता दें कि हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC ने पिछले हफ्ते मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें BMC ने सूद के खिलाफ एक आवासीय भवन को बिना अनुमति के कथित तौर एक होटल में बदलने आरोप लगाया था।
मसला यह भी है दुनिया का ..
कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है ।— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2021
BMC की तरफ से इमारत का निरीक्षण करने के बाद पुलिस को शिकायती पत्र भेजा गया, इस पत्र में लिखा गया था कि सोनू सूद ने कथित रूप से घर बनवाने के नियम का अनुपालन नहीं किया, और पिछले साल अक्टूबर में उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद भी अनधिकृत निर्माण जारी रखा। हालांकि मुंबई पुलिस की तरफ से इस मामले में FIR दर्ज करना बाकी है।
एक्टर सोनू सूद ने BMC द्वारा जारी किए गए नोटिस को चुनौती देने के लिए बॉम्बे हाइ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जहां से उन्हें थोड़ी राहत मिली, ताकि वो अपनी पक्ष रखने के लिए तैयार हो जाए। साल 2020 में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए उनके परोपकारी कार्यों के लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है।