“वो टीम इंडिया का नियमित खिलाड़ी बन गया है…”, सौरव गांगुली ने 23 साल के खिलाड़ी पर दी प्रतिक्रिया

कुछ दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से पराजित किया है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी जगह बनाने में सफल रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचाने का श्रेय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी जाता है। जिसने दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में श्रीलंका की टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में हराकर भारतीय टीम को फायदा पहुंचाया था।

दरअसल, अब जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है तो क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी संभावित टीमें बनाने में जुट गए हैं। सब अपनी अपनी पसंद के खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की वकालत कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में‌ केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम में रखना चाहिए।

दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि 23 साल के शुभमन गिल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह मिलनी लगभग तय है। साथ ही सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतने की राह भी बताई है।

ये भी पढ़ें:NZ vs SL : वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

टीम इंडिया को सौरव गांगुली ने दी है बधाई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बधाई देते हुए कहा, “सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगहों पर जीता है तो इसका कोई कारण नहीं है कि वह इसे फिर से इसे नहीं जीत सकते।

उनका साफ तौर पर इशारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बैटिंग करें और साढ़े 300 से लेकर 400 तक रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं। ऐसे में टीम इंडिया मुकाबला जीत सकती है।”

शुभमन गिल को बताया टीम इंडिया का नियमित खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अपनी जगह टीम में पूरी तरह से बना चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले कई महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

शुभ्मन गिल को कैसा प्रदर्शन करना है और कब टीम के लिए अपना योगदान देना है उन्हें अच्छी तरह से पता है। मौजूदा समय में वह टीम के एक नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:NZ vs SL : वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान