विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर पहली बार Sourav Ganguly ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

पिछले तकरीबन 7 सालों से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की भूमिका अदा कर रहे विराट कोहली ने शनिवार को खुद को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से अलग करने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोहली की कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बयान सामने आया है।

विराट कोहली के इस्तीफे पर कुछ ऐसा रहा बीसीसीआई चीफ का रिएक्शन

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट की लीडरशिप में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इस का बहुत सम्मान करती है। वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे। एक महान खिलाड़ी। बहुत बढ़िया विराट।”

बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly और विराट कोहली ने अलग-अलग बयान देकर रखी थी अपनी बातें

1 6
दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच कुछ दिनों पहले ही तकरार खुलकर सामने आई थी। इसी क्रम में विराट कोहली को 8 दिसंबर को वनडे की कप्तानी से अलग कर दिया गया था। जिसके बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद विराट कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। मगर विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी करने की इच्छा नहीं जताई थी।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस बयान के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले विराट कोहली ने प्रेस वार्ता करके इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जो बातें कही थी वह गांगुली की बातों से बिल्कुल विपरीत थी।

T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट ने कहा था, जब मैंने यह फैसला किया तो बोर्ड को जानकारी थी। उस समय इस फैसले को सही ढंग से लिया गया था। और मुझसे किसी ने भी या नहीं कहा था कि मैं टी-20 का कप्तान बना रहा हूं।

टेस्ट के सबसे सफलतम कप्तान विराट कोहली की आंकड़े बोलते हैं

विराट कोहलीइस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। इस बात की गवाही स्वयं उनके आंकड़े देते हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली है जिसमें से भारत ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं।

इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की सरजमी पर विराट की कप्तानी में टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि उनका एक कप्तान के तौर पर एक दिवसीय क्रिकेट और t20 क्रिकेट में भी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद Rohit Sharma का आया पहला रिएक्शन