टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए अपने प्रमुख गेंदबाज Kagiso Rabadaको आराम देने का निर्णय लिया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में 19 जनवरी को खेला जाना है। हाल ही में संपन्न हुई दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले Kagiso Rabada के वर्क लोड को कम करने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।
Kagiso Rabada की जगह अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम पर नहीं किया है विचार
साउथ अफ्रीका टीम इंडिया से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस चीज को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज Kagiso Rabada को रेस्ट देने का फैसला किया है।
इस संबंध में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बयान जारी करके जानकारी दी गई है। खास बात यह है कि इस तेज गेंदबाज की जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया गया है।
टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीयों ने टेके थे घुटने
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 17 फरवरी से शुरू होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज Kagiso Rabada ने तीन टेस्ट मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा के अतिरिक्त टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी गेंदबाजों ने खास करके लुंगी नागीदी, मार्को यानसेन, और डी. ओलिवर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।
अफ्रीकी सरजमीं पर पिछली वनडे सीरीज भारत ने की थी 5-1 से अपने नाम
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कगिसो रबाडा की अनुपस्थिति टीम इंडिया राहत की सांस ले रही होगी। पिछली टेस्ट सीरीज में Kagiso Rabada ने अपनी तेज गति और शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था। टीम इंडिया में साल 2018 के अफ्रीकी दौरे पर छह एकदिवसीय मैचों की सीरीज 5-1 से जीतने में कामयाब रही थी।
वनडे में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं Kagiso Rabada
ऐसे में भारतीय टीम से एक बार फिर यही इतिहास दोहराने की उम्मीद है इंडियन क्रिकेट फैंस को होंगी। Kagiso Rabada ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अफ्रीका के लिए 82 वनडे मैच खेलकर 126 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल और दूसरा 21 जनवरी भी पार्ल में खेलेगी। जबकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंडस में खेला जाएगा।