IND vs SA: टीम इंडिया का टूटा सपना, साउथ अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए 2_1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन ने।

इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने पहली पारी में 166 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे तो वहीं कीगन पीटरसन ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए 113 गेंदें खेलकर 10 चौकों की मदद से 82 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 96 गेंदों में 30 रन का अहम योगदान दिया तो वहीं, rassi ven der Dusen ने भी 35 रनों का योगदान दिया।

टीम इंडिया की दूसरी पारी 198 रनों पर हो गई थी आल आउट

भारतीय टीम में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 198 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। पहली पारी में मामूली बढ़त लेने वाली टीम इंडिया दूसरी इनिंग में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शतक के बावजूद भी पूरी टीम 198 रनों पर पवेलियन लौट गई थी।

virat puzara 3 test

ऋषभ के शतक के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली ने 29 और केएल राहुल ने 10 रनों का योगदान दिया था। और टीम इंडिया के बाकी के बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे।

दूसरी पारी में टीम इंडिया को रबाडा और नगिडी ने दिए थे झटके

1 44

भारतीय टीम की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन ने दिया। उन्होंने टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं, कगिसो रबाडा और लूंगी एंगीदि ने भी तीन_तीन विकेट अपने नाम किए थे।

काम नहीं आया ऋषभ पंत का शतक

1 63

काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार नाबाद 100 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत की विपरीत परिस्थितियों में खेली गई शानदार पारी भी टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सकी।

ऋषभ पंत की अलावा भारत की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सका। कोहली ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए थे जबकि कप्तान कोहली ने 143 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया था। और केएल राहुल ने भी 10 रन बनाए थे। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका था।

पूरे मैच में रहा कीगन का जलवा

1 75

दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने पूरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल हुई है। इस टेस्ट की दोनों इनिंग में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़े हैं।

उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 166 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी कीगन पीटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदें खेलकर 82 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : कप्तान कोहली से नहीं थी ऐसी उम्मीद, DRS विवाद के बाद गौतम गंभीर के निशाने पर आए विराट