“दुर्भाग्य से बाकी टीम ने उसका साथ नहीं दिया..” प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर SRH के कप्तान एडन मार्क्रम दी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत पिछले दिन यानी कि 15 मई को सनराइजर्स (SRH) बनाम टाइटंस (GT) का मुकाबला खेला गया। जहां पर गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से धूल चढ़ाकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम हार के साथ टूर्नामेंट लगभग बाहर हो गई है। टीम की हार के बाद कप्तान एडन मार्क्रम ने एक बड़ा बयान देते हुए हार के कारणों पर चर्चा की।

‘पावर प्ले में 4 विकेट खोने का उठाना पड़ा है नुकसान’

गुजरात टाइटंस से मिली 34 रनों की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’हम आधे रास्ते पर खेल में थे लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं तो यह मुश्किल हो जाता है। (उनकी गेंदबाजी पर) ईमानदारी से कहूं तो हम थोड़े परेशान थे। हमारे पास उच्च श्रेणी के गेंदबाज हैं जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा नहीं रहा है मौजूदा सत्र

एडन मार्क्रम ने आगे कहा,’ शुभमन की पारी अविश्वसनीय थी और उनका नंबर तीन भी ऐसा ही था। हम वहीं फंस गए और इसका श्रेय भुवी को जाता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि यह कैसे किया जाता है। (क्लासेन पर) वह एक महान खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, दुनिया उसकी क्लास और ताकत देख सकती है।’

एडन मार्क्रम ने आगे कहा,’ दुर्भाग्य से बाकी टीम ने उनका साथ नहीं दिया। जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है उसके बाद उसके लिए हार की स्थिति में रहना कठिन है। (उनके बाकी दो मैचों में) हमारे लिए खेलना बहुत गर्व की बात है।

अगर हमें अनुमति मिली तो हम कुछ मौके देने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट को अच्छी भावना के साथ खत्म करना अच्छा होगा लेकिन दुर्भाग्य से हम इस साल टूर्नामेंट में काफी अच्छे नहीं रहे।’

‘भूवी ने दिखाई अपनी ताकत लेकिन…’

एडन मार्क्रम ने आगे कहा,’जब एक टीम बैकएंड में एक नीचे होती है, तो वह दो तरीकों में से किसी एक पर जा सकती है। साझेदारी को तोड़ना महत्वपूर्ण था और भुवी ने हमारे लिए वह किया। वह हमारे और नट्टू के लिए भी असाधारण रहे हैं।’

ये भी पढ़ें : IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ

बल्ले से रंग नहीं दिखा पाए कप्तान एडन मार्क्रम

मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एडन मार्क्रम 10 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना सके।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान केवल एक चौका लगाया और उन्हें मोहम्मद शमी ने दासून शनाका के हाथों कैच आउट करवा के पवेलियन भेजा। उनके अलावा कई ऐसे बल्लेबाज रहे जो टीम के लिए नकारा साबित हुए हैं।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के दिन हराने वाली मुजरा टाइटंस की टीम 13 मैचों में 9 जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का करा चुकी है।

दूसरी तरफ मुकाबले में हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है और अब वह केवल अपने शेष बचे दो मुकाबलों में सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम ने जिसे बनाया हीरा, अब वो बल्ले से मचा रहा तबाही, 65 गेंद में ठोक दिए 103 रन