काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले कुछ सीजन काफी बुरे गुजर रहे हैं। टीम अगर 2023 का खिताब जीतना चाहती है तो टीम ने कुछ अहम खिलाड़ी को शामिल करना होगा। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन हर हाल में इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में हासिल करना चाहेंगी।
1. हैरी ब्रुक
इसी साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हैरी ब्रुक ने बल्ले से धमाल मचा रखा है। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले ये दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइज 1.50 करोड़ रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल में ठोक चुका 65 छक्के, 151 के स्ट्राइक से मचाता तूफान, अब MI और CSK में खरीदने की दिख सकती है होड़
हाल में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। टी20I में वह 138 की स्ट्राइक रेट से 20 मैच में 372 रन बना चुके है। जिसमें 30 चौके और 15 छक्के शामिल हैं।
इस युवा खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम किसी भी हाल में अपनी टीम में लाना चाहेगी। ये मध्यक्रम को मजबूती दे सकते है।
2. बेन स्टोक्स
इस साल केन विलियमसन को रिलीज कर दिया गया हैं। ऐसे में हैदराबाद की टीम को एक कप्तान की भी जरूरत हैं। इन सबके बीच बेन स्टोक्स टीम के लिए बेस्ट कैप्टन साबित हो सकते है।
इतना ही नहीं अपनी टीम को टी20I वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स हैदराबाद को अकेले दम पर भी खिताब दिला सकते है। वह बल्ले और गेंद दोनों से कारगर हैं। ऐसे में काव्या मारन उनके लिए कोई भी रकम देने को तैयार होगी।
3. शहबाज नदीम
झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले 33 वर्षीय शहबाज नदीम लेफ्ट आर्म स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज है। हाल में रणजी ट्रॉफी के पहले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने पांच पांच विकेट हॉल लिया।
हैदराबाद की गेंदबाजी खासकर स्पिन पिछले साल बिना राशिद के बहुत कमजोर दिखी। ऐसे में काव्या शहबाज को हर हाल में टीम में लाना चाहेगी। शहबाज के पास 144 टी20 मैच का अनुभव हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज