SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सीजन में बीते दिन यानी कि 4 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से शिकस्त दी है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करती हुई कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 41 रन एडेन मारक्रम के बल्ले से निकले। जबकि कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए।
कोलकाता के लिए रिंकू सिंह और नीतीश राणा ने खेली उपयोगी पारियां
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान नीतीश राणा ने 31 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 42 रन बनाए। जबकि शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रिंकू सिंह ने 35 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 46 रन बनाए।
ये भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट
इन दोनों बल्लेबाजों के अतिरिक्त आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों पर 24 रन की शानदार पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज जैसन राय ने 19 गेंदों पर 20 रन की सधी हुई पारी खेली थी। अंकुल राय ने नाबाद 13 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इन्हें मिली सफलताएं
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के मार्को जेनसन और टी नटराजन को दो-दो विकेट मिले। इन दोनों के अलावा भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट। कार्तिक त्यागी कप्तान एडन मार्क्रम और मार्कंडेय ने भी अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट झटका।
सनराइजर्स के लिए एडन मार्क्रम ने खेली थी कप्तानी पारी
मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान एडन मार्क्रम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए थे उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए।
राहुल त्रिपाठी ने 20 रन और मयंक अग्रवाल ने 18 रनों का योगदान दिया। अब्दुल समद ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों की पारियां बेकार नहीं क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया है।
ये भी पढ़ें- PBKS vs LSG: कायल मेयर्स ने खेली विस्फोटक पारी, मार्कस स्टोइनिस ने खड़े- खड़े उड़ाए 5 छक्के, केएल राहुल की टीम जीती