SRH vs RCB : मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने खुद को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 65वे मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले का तूफान देखने को मिला है। इस मुकाबले में विराट कोहली की सेंचुरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (103) के शतक पर भारी पड़ी है। मुक़ाबले में सनराइजर्स की टीम ने जीत के लिए आरसीबी (RCB) के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 19 ओवर 2 गेंदों में जीत हासिल कर ली। इस दौरान उसने केवल अपने 2 विकेट ही खोए थे। मुकाबले में अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले विराट कोहली ने अपनी पारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

‘हमें इस बात की नहीं थी उम्मीद लेकिन…’

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है। सेंचुरी ठोकने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’ रोमांचक खेल को देखते हुए काफी खास। सोचा SRH को बहुत अच्छा स्कोर मिला है। गेंद ग्रिप भी रही थी। हम एक अच्छी ठोस शुरुआत चाहते थे। 172/0 होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन इस सीजन में फाफ और मैंने अच्छा खेला है।’

ये भी पढ़ें : IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

‘मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने की है अलग स्तर की बल्लेबाजी’

उन्होंने आगे कहा,’ फाफ एक अलग स्तर पर रहा है। मेरे पास कुछ शांत खेल हैं। जिस तरह से मैं नेट्स में हिट कर रहा था वह पिछले 2-3 मैचों में बीच में नहीं आ रहा था। एक प्रभाव बनाना चाहता था और मेरा इरादा पहली गेंद से गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाने का था – कुछ ऐसा जो मैंने पूरे सीजन में किया है।’

सेंचुरी ठोककर दिलाई है अपनी टीम को जीत

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर 158 के स्ट्राइक रेट से 70 रन की शानदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने सनराइजर्स के अधिकतर गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए चौके और छक्के लगाए।

टीम की इस जीत के बाद आरसीबी की टीम ने अंक तालिका में टॉप 4 में एंट्री कर ली है। ऐसे में टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पहले से अधिक बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 48 गेंद में ठोका 94 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत