भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम का हुआ ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह और कौन बना कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए 20 खिलाड़ियों वाली श्रीलंका टीम की घोषणा कर दी है।

श्रीलंका टीम भारत दौरे पर 3 जनवरी से t20 सीरीज खेलेगी। t20 सीरीज के लिए t20 फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज वानिंदू हसारंगा को टीम की कप्तानी का दायित्व सौंपा गया है।

टीम इंडिया ने घोषित की थी 1 दिन पहले अपनी टीम

श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति ने बुधवार को भारत के खिलाफ टीम का ऐलान करते हुए 20 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की है। आपको बताते चलें कि श्रीलंका टीम घोषित होने से एक दिन पहले टीम इंडिया की स्क्वायड का ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, यहां देखें 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया की लिस्ट

यह खिलाड़ी केवल होंगे टी-20 में

श्रीलंका के स्टार प्लेयर भानुका राजपक्षे और नुवान कुलासेकरा को चयन समिति ने सिर्फ t20 सीरीज के लिए चुना है। दूसरी तरफ नुवानिडो फर्नांडो और जेफ्री वांडरसे को वनडे टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज और टी-20 टीम की कमान दासुन शनाका को दी गई है। टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तानों की भी घोषणा की गई है। वानिंदू हसारंगा को t20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है जबकि कुसल मेंडिस को वनडे क्रिकेट में ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नान्डो, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन,और लाहिरु कुमारा।

टीम इंडिया की t20 स्क्वाड

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने किया नजरअदांज, केएल राहुल ने भी नहीं दिया भाव, अब हार्दिक पांड्या के आते ही बदल सकती है किस्मत