एशिया कप 2022 के विजेता श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान किया है। मुख्य टीम के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पांच खिलाड़ियों को रिजर्व कैटेगरी में जगह दी है। गौर करने वाली बात यह है कि श्रीलंका की वर्ल्ड कप की टीम में कई चोटिल खिलाड़ी भी शामिल हैं।
चोटिल खिलाड़ियों को भी श्रीलंका ने स्क्वायड ने किया शामिल लेकिन…
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए लाहिरू कुमारा(Lahiru Kumara) और दुश्मंथा चमीरा(Dushmantha Chameera) को स्क्वायड में शामिल किया है। लेकिन इन खिलाड़ी का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर यह दोनों खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिल सकते हैं अगर फिटनेस टेस्ट में यह दोनों खिलाड़ी नाकाम रहते हैं तो इन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ये हैं श्रीलंका के रिजर्व प्लेयर
दूसरी तरफ विश्व कप के लिए टीम चुनते हुए चयनकर्ताओं ने पांच रिजर्व खिलाड़ियों का भी एलान किया है। रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो को जगह मिली है।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन)। लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका और प्रमोद मधुशन।
पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत चुकी है श्रीलंका
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एशिया कप 2022 की मेजबानी से इनकार करने वाली से श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यूएई में शिफ्ट किए गए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया।
श्रीलंका ने घरेलू आर्थिक संकट के कारण इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद एशियन क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट कर दिया था। जहां पर श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर छठी बार कब्जा जमाया है।