बीसीसीआई: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है। आगामी समय में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत की सरजमीं पर तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए आएगी।
श्रीलंका के दौरे का पूरा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है । श्रीलंका के अलावा बीसीसीआई ने उन सभी टीमों का कार्यक्रम जारी किया है जो अगले साल भारत की सरजमीं पर क्रिकेट खेलने के लिए आने वाली है।
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी महीने में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर सबसे पहले तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाना है। टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को इस छोटी गलती से हुआ बड़ा नुकसान, महज 5 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दोनों सीरीजों का कार्यक्रम इस प्रकार है
श्रीलंका की टीम भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेलेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाना है।
बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की बढ़ गई है मुश्किलें
आपको बताते चलें कि आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली कड़ी शिकस्त के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज में राहत मिलने की उम्मीद थी, मगर अब भारतीय टीम वनडे सीरीज हुई हार चुकी है।
वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम को नजदीकी हार मिली है। बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में बुरी तरह परास्त होने के बाद भारतीय टीम चाहेगी कि घरेलू सरजमीं पर उसे श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत मिले।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम