IND vs SL : श्रीलंका 174 पर ऑलआउट, रवींद्र जडेजा ने झटके 5 विकेट; भारत को 400 रन की लीड

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पूरी टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से Pathum Nissanka ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली।

बता दें, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन 574/8 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 174 रन पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) ने 13 ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए जबकि जसप्रीत बुमराह को 2, आर अश्विन को 2 और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।

Ravindra Jadeja ने गेंदबाजी में भी किया कमाल

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए शानदार नाबाद 175 रन की पारी खेली थी।इसके बाद उन्होंने यह बाजी में भी जलवा दिखाते हुए 5 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Team India ने 574/8 घोषित की थी अपनी पहली पारी

images 34 3

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपने 8 विकेट खोकर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी हैं। भारत की तरफ से इस मुकाबले में सर्वाधिक नाबाद 175 रन रविंद्र जडेजा ने बनाए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट शतक है इससे पहले उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कैरियर का पहला टेस्ट शतक लगाया था।

उनके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने इस मुकाबले में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान ऋषभ पंत ने मात्र 97 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और चार शानदार छक्के भी उड़ाए थे।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

ये रही श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन-  दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा