कप्तान स्टीव स्मिथ ने के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में भारत को तीसरे एवं निर्णायक वनडे मुकाबले में 21 रनों से हराकर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 21 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की है।
वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में हराकर टेस्ट की हार का बदला ले लिया है। ऐसे में सीरीज जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा बयान दिया है।
इस कारण से हार गए मुकाबला
एक समय कप्तान स्टीव स्मिथ को हार का डर था। इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद सीरीज जीतने के बाद अपने बयान में बताई।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मेहमान टीम की हार के कारण गिनाते हुए कहा,’यह एक आनंददायक दौरा रहा है। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली, जो सीमा पार करने के लिए काफी अच्छी थी। यह विकेट पूरी तरह से अलग था, हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा किया।
वहीं स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की, वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। (टर्निंग पॉइंट) यहां विकेट काफी अलग थी। आज पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय लग रहा था कि हम 220 का स्कोर नहीं पहुंच पाएंगे।’
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो शुभमन गिल ने किया कमाल, तीसरे वनडे में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड
तीसरे वनडे में बेहद खराब रहा स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें तीसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा।
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 47 रन मिशेल मार्श ने बनाए थे। जबकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 33 रनों का योगदान दिया था। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 46 गेंदों पर 38 रन जबकि स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए थे।
आखिर में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीन एबोट ने 23 गेंदों पर 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मिचेल स्टार्क ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए थे जबकि एडम जांपा ने बगैर आउट हुए 11 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-2 से हराया था। लेकिन अब वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारुओं ने भारत को 2-1 से हराकर हिसाब बराबर कर लिया है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन आखिर में बाजी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मारी।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ईशान किशन के साथ गिल-कोहली फेल, सूर्या भी आउट