इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के लिए में नीलामी में नहीं खरीदे जाने वाले स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर के आगामी सीजन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस बार के आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।
भले ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मैदान पर एक खिलाड़ी के तौर पर उतरे लेकिन इस बार के आईपीएल में एक कमेंटेटर के तौर पर नजर आने वाले हैं। अपने नए रोल के बारे में स्टीव स्मिथ हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐलान कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने कई टीमों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है।
इन चार टीमों को कर दिया है दरकिनार
स्टीव स्मिथ ने आईपीएल के अगले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का नाम लेते हुए कहा है कि राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि स्टीव स्मिथ के मुताबिक कौन सी टीम में प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
ये भी पढ़ें :55 छक्के ठोक चुका स्टार प्लेयर IPL 2023 से हुआ बाहर तो प्रीति जिंटा की टीम ने चला अब ये तगड़ा दांव
स्टीव स्मिथ ने इन चार टीमों पर खेला दांव
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम गिनाते हुए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स के अतिरिक्त सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेइंग इलेवन में पहुंचने को लेकर आश्वस्त हैं।
आपको बताते चलें कि पिछले सीजन का आईपीएल गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीता था जबकि चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम आईपीएल की अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर थी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें नंबर पर थी।
गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरे दिन यानी कि 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम और दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।
टूर्नामेंट इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसके अंतर्गत 1 टीम 7 मुकाबले अपने मैदान पर खेलेगी जबकि सात मुकाबले उसे अन्य टीमों के मैदानों पर खेलने होंगे।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर रोहित शर्मा पर गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा