इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के 15 वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च को खेले जाने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच मुकाबले के साथ होगी। इस बार के आईपीएल की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के अलावा क्रिकेट जगत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों में भी खूब उत्साह नजर आ रहा है।
और अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साल 2022 के आईपीएल की विजेता टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल की शुरुआत से बताया है कि कौन सी टीम साल 2022 के टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकती है।
इस टीम को बताया खिताब जीतने का दावेदार
टूर्नामेंट की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी। इस बार के टूर्नामेंट दिलचस्प बात यह होगी कि अबकी बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें मैदान पर नजर आएंगी। साल 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans की एंट्री हुई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पुरानी आठ टीमों में से तीन ऐसी टीमें हैं जो अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी हैं। इस अनचाही लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) हैं।
वहीं इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि Delhi Capitals की टीम साल 2022 का खिताब जीत सकती है। वहीं कुछ मैचों में पंजाब किंग्स भी चौंका सकती है, लेकिन वह खिताब की दावेदार नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खिताब जीतने का माद्दा
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल की अगुवाई करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) के चोटिल हो जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) को अपना नया कप्तान बनाया था। ऋषभ पंत किसी भी स्थिति में टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
जानिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने क्या कहा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार आईपीएल चैंपियन बन सकती है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि दिल्ली की टीम ने बेहतर खिलाड़ी चुने हैं। ऋषभ पंत ने पिछले सीजन में जो कप्तानी को लेकर अनुभव हासिल किया है वह अब उनकी इस सीजन में काम आएगा। दूसरी तरफ आपको बता दे कि भारत का ये विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
दूसरी तरफ मेगा ऑक्शन दिल्ली कैपिटल्स ने जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। उससे टीम को मजबूती मिली है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम साल 2022 का खिताब अपने नाम कर सकती है।
जानिए किसलिए गावस्कर खारिज कर रहे हैं पंजाब किंग्स की ट्रॉफी जीतने की संभावना को
गावस्कर ने कहा, “पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल जीतने में सफल नहीं हुई है। इस बार मुझे नहीं लग रहा है कि उनकी टीम में कोई प्रभावशाली खिलाड़ी है। हालांकि, इससे टीम को फायदा भी हो सकता है। जब आपसे कम उम्मीदें होती हैं, तब आपके ऊपर दबाव कम होता है और जब दबाव कम होता है तब खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं। पंजाब की हैरान जरूर कर सकती है, लेकिन क्या वे चैंपियन बनेंगे? इसकी संभावना मुझे नहीं दिखती।”
साल 2022 के फरवरी माह में बेंगलुरु में आयोजित हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस बार भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, घरेलू क्रिकेट के स्टार शाहरुख खान और लियम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था। आपको बता दें कि 26 मार्च से आईपीएल का आगाज होना है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।