मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। पिछली बार के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली टीम इंडिया इस बार काफी मजबूती के साथ टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई है।
ऐसे में उसे इस बार के मजबूत विजेता के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं इसी बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) नहीं भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय टीम की तैयारियों में नहीं है कोई सानी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Sunil Gavaskar का साफ तौर पर मानना है कि टीम इंडिया 3 सप्ताह पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। ऐसे में भारतीय टीम अपनी तैयारियां पुख्ता तौर पर कर चुकी। ऐसे में इन तैयारियों का भारतीय टीम को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
भारतीय टीम के पास नहीं बचेगा इस बार कोई बहाना
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मौजूदा वर्ल्डकप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा,“ इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) 3 हफ्ते पहले ही आस्ट्रेलिया में पहुंच चुकी थी, इसलिए उनके पास किसी भी तरह का बहाना बनाने का मौका नहीं होगा।
टीम इंडिया की तैयारी तो काफी अच्छी है और वह आगे यह शिकायत भी नहीं कर सकते हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला। इसके बावजूद अगर टीम इंडिया (Team India) टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाती है तो यह उनकी तैयारियों की कमी की वजह से तो बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि उन्हें भरपूर मौका मिला है।”
T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने किया है कमाल का प्रदर्शन
भारतीय टीम काफी दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी थी जहां पर उसे बेहतर तैयारियां करने का मौका मिला है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल प्रैक्टिस मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफिशियल वार्म अप मैच भी खेला। हालांकि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वाॅर्म अप मैच को रद्द कर दिया गया था। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का T20 सीरीज में शिकस्त दे चुकी है।
ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा। दूसरी तरफ इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम खिताबी जीत हासिल करना चाहेगी। अगर वह ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो उसके पास ऐसा कोई भी बहाना नहीं रहेगा कि उसे तैयारियों का पर्याप्त मौका मिला या नहीं। क्योंकि इस बार भारतीय टीम के पास अच्छी तैयारियों का मौका था और टीम ने अच्छी तैयारी भी की है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: आज होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग