सुनील गावस्कर ने बताया, T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कौन टीम है सबसे प्रबल दावेदार?

अगले महीने की 16 तारीख से शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के अलावा कई अन्य टीमें भी प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है।

हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन भी किया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, वह शानदार है। साथ ही Sunil Gavaskar ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम करेगी।

जानिए क्या है Sunil Gavaskar की प्रतिक्रिया

sunil gavasker

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,”हां यह टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। मुझे भरोसा है कि जैसे हर टीम को थोड़ा भाग्य का साथ चाहिए होता है, ऐसे ही भारत के साथ है और टीम ट्रॉफी ला सकती है।”

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने अब से 15 साल पहले यानी कि साल 2007 में टी-20 फॉर्मेट का पहला संस्करण अपने नाम किया था। इसके बाद तक अब तक भारतीय टीम T20 फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई है। ऐसे में इस बार भारतीय टीम दुनिया की धुरंधर टीमों को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीतना चाहेगी।

टीम चयन के बाद सिलेक्शन पर सवाल उठाना गलत

3 12

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किए गए टीम चयन को लेकर भी बातचीत।

उन्होंने कहा,“एक बार जब टीम चयन हो जाता है तो फिर वह हमारी भारतीय टीम है। हमें उसका समर्थन करना होता है। हम टीम चयन पर सवाल नहीं उठाने चाहिए कि किसी खिलाड़ी को क्यों बाहर किया या किसी को क्यों टीम का हिस्सा बनाया। इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटता है।”

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर भारत करेगी अभियान की शुरुआत

surya babarएशिया कप 2022 में सुपर 4 राउंड से बाहर होने वाली टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पटखनी देकर एशिया कप सुपर4 में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। पाकिस्तान से भिड़ंत होने के बाद भारतीय टीम के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमों से भी होंगे।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई।