टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने डीआरएस को लेकर रोहित शर्मा की सोच की तारीफ की है। विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 3 बार डीआरएस लिया। खास बात यह रही कि तीनों बार उनका फैसला सही साबित हुआ।
इन इन मौकों पर DRS का सही उपयोग किया रोहित ने
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने सबसे पहले डीआरएस तब लिया जब वाशिंगटन सुंदर की बाल डेरेन ब्रावो के पैड पर लगी। गेंदबाज यह मान रहा था कि बल्ले को गेंद छू कर गई है। मगर कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने का फैसला लिया।
यह फैसला सही साबित हुआ और इसके बाद चहल ने निकोलस पूरन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की मगर अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने तत्काल डीआरएस लेने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला भी बिल्कुल सही साबित हुआ।
इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शमराह ब्रुक्स के खिलाफ डीआरएस का उपयोग किया। यहां पर भी रोहित शर्मा को कामयाबी मिली। इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने कहा कि वह डीआरएस को पहले धोनी रिव्यू सिस्टम कहते थे मगर जल्द ही वह इसे डेफिनेटली रोहित सिस्टम कहेंगे।
डेफिनेटली रोहित सिस्टम…
स्टार स्पोर्ट पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘जब धोनी वहां थे तो मैं कहता था कि यह Dhoni Review System है। मैंने इस बात का ध्यान कमेंट्री करते समय भी दिलाया कि अब इसे डेफिनेटली रोहित सिस्टम (Definitely Rohit System) कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने इसका अब तक एकदम सही उपयोग किया।’
विकेटकीपर की भूमिका होती है अहम
भारत के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने डीआरएस लेने में विकेटकीपर की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि आखिरकार फैसला लेने से पहले कप्तान विकेटकीपर से जरूर पूछता है। गावस्कर ने बताया कि विकेटकीपर की भूमिका के महत्व को बताते हुए कहा कि आखिरकार फैसला लेने से पहले कप्तान अपने विकेटकीपर से जरूर पूछता है।
उन्होंने इसे समझाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति तब आती है जब आप इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। मगर यहां विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि वो आपको बताता है कि गेंद कहां टप्पा खाई थी। यदि गेंद पैड पर लीग, घुटने के नीचे या ऊपर लगी है तो बॉलर्स का रोल ऐसी स्थिति में अहम हो जाता है। दूसरी तरफ विकेटकीपर भी अपनी भूमिका अदा करता है।
टीम इंडिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले अपने 1000 वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से कड़ी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है