संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 टूर्नामेंट 2021 के सातवें संस्करण में टीम इंडिया ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई है। टीम इंडिया के टूर्नामेंट के बाहर होने के बाद आलोचना का दौर शुरू हो गया है। कई पूर्व दिग्गज टीम इंडिया की हार के अलग-अलग कारण गिना रहे हैं। इसी क्रम में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की हार की वजह का खुलासा किया है।
पावरप्ले में रन जोड़ने में रहे नाकाम
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की हार की वजह बताते हुए कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इसी के चलते दोनों टीमों के हाथों टीम इंडिया को हार मिली। टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पावरप्ले में पूरे तरीके से टीम के लिए रन जोड़ने में नाकाम साबित हुए।
हालांकि, टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमों को करारी मात दी है मगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। आपको बता दें कि टीम इंडिया आज अपना लीग चरण का नामीबिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेल कर विदाई लेगी।
ओस ने निभाई खलनायक की भूमिका
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया. उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया, यही मुख्य कारण था कि भारत आगे नहीं बढ़ पाया. ओस (दूसरी पारी में) बल्लेबाजी को आसान बना रही थी क्योंकि गेंद टर्न नहीं कर रही थी और स्पिनरों की गेंदें सीधी जा रही थी।”
रन न बना पाने के लिए नहीं चलेगा कोई बहाना
उन्होंने स्पोर्ट्स तक चैनल पर बातचीत के दौरान आगे कहा, बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा था लेकिन अगर आपने 180 रन बनाए होते तो गेंदबाजों को अतिरिक्त 20-30 रन बचाव के लिए मिलते. जब आप 111 (न्यूजीलैंड के खिलाफ) बना रहे हैं तो ओस मायने नहीं रखती. हमने रन नहीं बनाए और यही मुख्य कारण है, और कुछ नहीं।”
गौरतलब है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया की ग्रुप -चरण में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तथा दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इन दो मुकाबलों में मिली हारों के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में प्रवेश न कर पाने से भारतीय फैंस निराश हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- T20 WC: बैटिंग ऑर्डर बदलने पर भड़के सुनील गावस्कर,बताया किस जगह हुई टीम इंडिया से बड़ी चूक