भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बीच हुई बड़ी पार्टनरशिप की तारीफ की है।
उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी बिल्कुल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की जोड़ी की तरह है। सुनील गावस्कर ने कहा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान की गई यह साझेदारी बिल्कुल धोनी और युवराज द्वारा की गई साझेदारियों से मेल खाती है।
ऋषभ पंत और पांड्या के बीच हुई थी बड़ी साझेदारी
आपको बताते चलें ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मैनचेस्टर के मैदान पर उस दौरान बल्लेबाजी के लिए आए जब भारतीय टीम मुकाबले में संघर्ष कर रहे थे।
भारतीय टीम 72 रनों पर चार विकेट खो दिए थे और इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के लिए पांचवें विकेट के लिए कुल 135 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन बनाए थे। दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने 125 रनों की पारी खेली थी।
ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या बना सकते हैं धोनी और युवराज जैसी जोड़ी है
टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट तक से बातचीत करते हुए कहा, “हां, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत युवराज और धोनी की तरह एक जोड़ी जरूर बना सकते हैं। दोनों में बड़े-बड़े छक्के लगाने की क्षमता है और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ भी लगाते हैं।”
उसके आगे फिल्म डॉक्टर ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने विषम परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करके भारतीय टीम को संकट से उबारा था।
पांड्या जैसे ऑलराउंडर की टीम इंडिया को थी बड़ी जरूरत
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट तक से बातचीत में आगे कहा,‘उन्होंने कहा, “हार्दिक ने सही समय पर वापसी की है, क्योंकि भारत को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी। अब उनके पास पांड्या और जडेजा दोनों हैं जो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दस ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आप उन टीमों को देखें, जिन्होंने 1983, 1985, 2011 और 2013 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी, सभी में अच्छे ऑलराउंडर थे।”