तमिलनाडु में खेली जा रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बीते शनिवार को दो मैच खेले गए जहां पर पहले मुकाबले में आई ड्रीम तिरुपुर और सालेम स्पोर्ट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां पर आईड्रीम की टीम ने तिरुपुर की टीम को 8 रनों से शिकस्त दी है। एक अन्य मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम को डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम ने सात विकेट से हराया है।
मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम प्ले आपके लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी तरफ बीते दिन के मुकाबले में हार झेलने वाली निरलाई रॉयल किंग्स की टीम भी प्ले आपके लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही है।
सालेम स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 155
माइक में पहले बल्लेबाजी करने वाली सालेम स्पोर्ट्स की टीम ने 20 ओवर में 155 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने महज 1 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे।
यहां से सनी संधू ने 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर टीम को उबारा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। जबकि आई ड्रीम के लिए मुकाबले में भुवनेश्वरन ने 3 विकेट चटकाए।
तैयार हो रहा दूसरा युसूफ पठान
सनी संधू के पास बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की क्षमता मौजूद है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी की शैली काफी हद तक युसूफ पठान की तरह मिलती है। इतना ही नहीं वो युसूफ पठान की तरह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी टीम को बड़े स्कोर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।
महज 19 साल के सनी संधू अगर प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखते हैं तो हो सकता है आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें : उन्मुक्त चंद की राह पर चले पृथ्वी शॉ? टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब इस देश की टीम से खेलते आएंगे नजर
बात अगर मैच की करें तो 156 रन का टारगेट पाकर मैदान पर उतरी आयो ड्रीम की टीम लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई और इस दौरान उसने अपने 9 विकेट भी खोए थे। टीम के लिए साईं किशोर ने 26 रन बनाए।
विजय शंकर 12 गेंदों पर केवल 12 रन बना पाए। तुषार ने 16 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। मुकाबले में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम की खातिर सेल्वाकुमारन और सचिन राठी ने तीन-तीन विसेल्वाकुमारन
नेल्लाई रॉयल किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगंस
बीते दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम ने निर्णय रॉयल किंग्स को 3 गेंदें शेष रहते मात दे दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम ने जीत के लिए जरूरी रन 19.3 वर्मी बना लिए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जीत की इबारत लिख दी थी।
ये भी पढ़ें : क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें बनाएगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह?